HPBOSE 12TH TOPPER 2020

HPBOSE 12TH TOPPER 2020
Himachal Pradesh 12th Result 2020 : हिमाचल प्रदेश बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of Secondary Education, HPBOSE) ने दसवीं के नतीजों के ऐलान के बाद अब 12वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इस बार 76.07 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आर्ट स्ट्रीम में शिमला की श्रुति कश्यप ने टॉप किया है. उन्होंने 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. साइंस स्ट्रीम में कुल्लू के प्रकाश कुमार ने 99.4 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वही ओवरआल टॉपर भी हैं. कॉमर्स स्ट्रीम में मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत के साथ टॉप किया है.

कॉमर्स
1. मेघा गुप्ता, सिरमौर : 97.6 प्रतिशत
2. अंबिका विक्रम, सोलन : 96.8 फीसदी
3. कनिका शर्मा, हमीरपुर : 96.6 प्रतिशत
4. कृतिका, उना : 96.6 फीसदी
5. सलोनी जोशी, सिरमौर : 96.6 प्रतिशत

आटर्स
1. श्रुति कश्यप, शिमला: 98.2 प्रतिशत
2. सुशांत चौहान, सिरमौर: 97.8 प्रति
3. आंचल, सिरमौर: 97.2 प्रतिशत
4. अमृतांशु, शिमला: 97.2 प्रतिशत
5. प्राची शर्मा, सोलन: 96.8 प्रतिशत

साइंस
1. प्रकाश कुमार, कुल्लू: 99.4 प्रतिशत
2. शुभम जायसवाल, उना: 99.2 प्रतिशत
3. तनीषा, कोंगरा: 99 प्रतिशत
4. अभिनव करमनी, कोंगरा: 98.8 प्रति
5. अंकुश शर्मा, हमीरपुर: 98.6 प्रतिशत

रिजल्ट चेक यहाँ देखें – 
Result Check Available

ऑफिसियल वेबसाइट 

दूसरा लिंक  – यहाँ से देखें